Punjab LPG Tanker Blast : होशियारपुर-जालंधर मार्ग पर स्थित गांव मंडियाला के पास शुक्रवार किसी वाहन की टक्कर से एलपीजी से भरा टैंकर पलट गया। इससे टैंकर में भरी गैस से पूरा गांव आग के गोले में तब्दील हो गया। दो लोगों की मौत हो गई और लगभग 100 लोग झुलस गए। घटना स्थल से महज 500 मीटर की दूरी पर गैस प्लांट है। गनीमत रही कि गैस का रिसाव वहां तक नहीं पहुंचा।
#breakingnews #punjabaccident #lpgtankerblast #LPGtankerblasthoshiarpur #punjab #AAP
~HT.318~ED.106~PR.338~